Mumbai: जानिये, चूनाभट्टी में दिनदहाड़े मारा गया व्यक्ति था कौन

पुलिस के अनुसार चूनाभट्टी गोलीबारी में मृतक की पहचान सुमीत येरुलकर के रूप हुई है।

187

Mumbai: चूनाभट्टी इलाके में अरिहंत बिल्डिंग परिसर(Arihant Building Complex in Chunabhatti area) में 24 दिसंबर की दोपहर को अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग(firing) करने के बाद फरार हो गए। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को सायन अस्पताल(Sion Hospital) में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल(Investigation) कर रही है।

कई आपराधिक मामलों का आरोपी है मृतक
पुलिस के अनुसार इस घटना में मृतक की पहचान सुमीत येरुलकर के रूप हुई(Deceased was identified as Sumeet Yerulkar) है। सुमीत पर कई आपराधिक मामले दर्ज(Many criminal cases registered) हैं और वह हालही में जेल से बाहर आया था। बताया गया कि सुमीत 24 दिसंबर को अरिहंत बिल्डिंग परिसर(Arihant Building Complex) में आया था, उसी समय अज्ञात बदमाशों ने उस पर पांच फायर कर दिया और फरार हो गए। इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Drone attack: भारतीय नौसेना ने शुरू की लाल सागर में व्यापारिक जहाजों पर हमले की जांच, पेंटागन ने किया ये दावा

घटना की जानकारी मिलते ही चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन और क्राइम ब्रांच के अधिकारी(Officers of Chunabhatti Police Station and Crime Branch) मौके पर पहुंचे हैं और छानबीन की। इस घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज(cctv footage) के माध्यम से पुलिस बदमाशों की जानकारी कर रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच भी इस मामले में समानांतर जांच कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.