Mumbai: क्राइम ब्रांच ने 4 करोड़ 87 लाख की लूुट के आरोपियों को ऐसे दबोचा

पीड़ित की शिकायत के आधार पर मांडवी पुलिस स्टेशन ने अज्ञात आरोपियों के ऊपर 395, 363, 419, 420, 391 170, 120 (ब) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

116

Mumbai: क्राइम ब्रांच युनिट 3 ”विरार”(Crime Branch Unit 3 “Virar”) ने 4 करोड़ 87 लाख 50 हजार रूपये नकदी लूटने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार(4 gang members arrested) किया है। इनके पास से टीम ने नगदी सहित 5 करोड़ से अधिक का माल जब्त(Goods worth more than Rs 5 crore seized including cash) किया है। यह कार्रवाई अभिजित टेलर व उमेश भागवत की टीम ने की(Team of Abhijit Taylor and Umesh Bhagwat did) है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि,गुजरात के एक व्यापारी(A businessman from gujarat) और उसके 3 कर्मचारियों से पांच करोड़ 87 लाख 50 हजार रुपये नकद,17 मार्च 2024 को सूरत से मुंबई ले जाते समय रात 8:00 से 9:00 बजे के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.48 मुंबई चैनल पर खानिवडे टोल प्लाजा के बगल में मारुति वैगनार कार में आए पांच अज्ञात आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर क्रेटा कार में बैठे शिकायतकर्ता और साक्षीदार के साथ मारपीट की।

नकदी और कार लेकर आरोपी फरार
आरोपियों ने कार में सवार तीन लोगों में से एक को अपनी वैगनार कार में बैठा लिया। साथ ही आरोपी जबरन क्रेटा कार और कार में मौजूद नकदी तथा दो अन्य लोगो को लेकर चले गए। इसी बीच आरोपियों ने क्रेटा कार के दो सवारो के साथ मारपीट की और जबरदस्ती उनके मोबाइल फोन फेंक दिए तथा उन्हें अलग-अलग स्थानों पर कार से बाहर निकाल दिया। उसके बाद नकदी सहित कार लेकर फरार हो गए।

Lok Sabha Elections 2024: ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारे किसी हिंदू-मुसलमान ने नहीं…! भाजपा ने सीएम विजयन पर किया पलटवार

मांडवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
पीड़ित की शिकायत के आधार पर मांडवी पुलिस स्टेशन ने अज्ञात आरोपियों के ऊपर 395, 363, 419, 420, 391 170, 120 (ब) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। अपराध की जांच युनिट 3,क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि,4,87,50,000 रुपये नकद,10,00,000 रुपये की सुंदाई क्रेटा कार पंजीकरण संख्या. जीजे-33-एफ-1906 ,मारुति वैगनआर कार जिसकी कीमत 3,00,000 रुपये मारुति वैगन आर कार पंजीकरण संख्या. एमएच-43-बीयू-0080 ओर 2,65,000 रुपये मोबाईल फोन कुलमिलाकर टीम ने 5,03,15,000 रुपये (पांच करोड़ तीन लाख पंद्रह हजार रुपये) का माल बरामद किया है। एक गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ धारावी पुलिस स्टेशन में धारा 302 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है। सभी आरोपियों को न्यायालय ने 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.