Pune: ससून अस्पताल के प्रवेश द्वार पर बरामद 2 करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग्स

पुणे के ससून अस्पताल के प्रवेश द्वार पर नशीला पदार्थ जब्त किया गया है।

182

पुणे (Pune) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने बड़ी कार्रवाई की है। पुणे के ससून अस्पताल (Sassoon Hospital) के प्रवेश द्वार पर ड्रग्स (Drugs) जब्त किया गया है। पुणे पुलिस (Pune Police) की क्राइम ब्रांच पुलिस ने ससून अस्पताल के प्रवेश द्वार से 1 किलो 75 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स (Mephedrone Drugs) जब्त किया। इस मेफेड्रोन ड्रग्स की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। अस्पताल के सामने इन दवाइयों की बरामदगी से पुणे में सनसनी मच गई है। यह एक हाई प्रोफाइल ड्रग बिक्री रैकेट है और प्रारंभिक जानकारी है कि आरोपी ललित पटेल (Accused Lalit Patel) और 2 अन्य युवक इसमें शामिल हैं।

पुलिस की जानकारी के अनुसार, पुलिस को प्रारंभिक जानकारी मिली थी कि आरोपी ललित पटेल और 2 अन्य युवक अपने हाई प्रोफाइल रैकेट की वारदात में शामिल थे। इस अपराध से पहले ही ललित पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, वह यरवदा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। उसे इलाज के लिए ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ससून अस्पताल के प्रवेश द्वार पर पहुंची। उन्होंने अस्पताल के प्रवेश द्वार से 1 किलो 75 ग्राम मेफिड्रोन ड्रग्स जब्त किया। जब्त मेफिड्रोन की कीमत 2 करोड़ रुपये आंकी गई है।

यह भी देखें- बीएसएफ के जवानों ने की बड़ी कार्रवाई, मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

अस्पताल में भर्ती रहते हुए भी उसने यह रैकेट कैसे चलाया?
अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद ललित पटेल कैसे चलाता था रैकेट? पुलिस इसकी जांच कर रही है। क्या ससून अस्पताल का स्टाफ शामिल है? पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.