बीएसएफ के जवानों ने की बड़ी कार्रवाई, मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

पाकिस्तान हर बार अपने ड्रोन भारत की सीमा में भेजता है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवान पाकिस्तान की हर नापाक हरकत को तबाह कर देते हैं।

141

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आज भी पाकिस्तानी आतंक को पैदा कर रहा है। अभी तक पाकिस्तान भारत (India) में आतंकी (Terrorists) भेजता था। अब पाकिस्तान ने भारत को हथियार (Weapons) और ड्रग्स (Drugs) सप्लाई करने के लिए ड्रोन (Drones) का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। हाल ही में राजस्थान (Rajasthan) के श्रीकरणपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) के पास पाकिस्तानी ड्रोन मिला है। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने इस ड्रोन को कब्जे में ले लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ड्रोन से दो पैकेट बरामद किए गए हैं।

रविवार (1 अक्टूबर) को भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे इस इलाके में बीएसएफ को एक संदिग्ध ड्रोन मिला। इस ड्रोन में दो पैकेट लगे हुए थे, जिसमें से एक पैकेट में एक पिस्तौल और आठ राउंड वाली मैगजीन मिली। जबकि, दूसरे पैकेट में नशीली दवाएं होने की आशंका है। ड्रोन मिलने के बाद बीएसएफ और पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया गया है कि हेरोइन की डिलीवरी लेने आ रहे तस्करों के संदेह पर यह कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- मध्य रेलवे महाराष्ट्र में चलाएगी वन-वे स्पेशल ट्रेनें, जानिए कहां से कहां तक चलेंगी विशेष ट्रेन

ड्रोन के जरिए हथियारों और ड्रग्स की तस्करी
दरअसल, पाकिस्तान की ओर से इन दिनों भारत में हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। राजस्थान, पंजाब से लेकर जम्मू-कश्मीर तक भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार पाकिस्तानी ड्रोन पकड़े जा रहे हैं। बीएसएफ को इन ड्रोन्स पर लगातार नजर रखनी पड़ती है, ताकि ये भारतीय सुरक्षा के लिए खतरा न बनें। पाकिस्तानी ड्रोन पकड़े जाने के सबसे ज्यादा मामले पंजाब में सामने आ रहे हैं।

जल्द ही सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए जाएंगे
सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन की बढ़ती गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए एक नया सिस्टम लाने की भी तैयारी कर ली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए जाएंगे, ताकि सीमा सुरक्षा मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। देश की सीमाओं पर जल्द ही एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए जाएंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.