Mali Gold Mine Collapse: माली में सोने में हुई दुर्घटना में 70 से अधिक लोगों की गई जान

24 जनवरी को साफ कर दिया गया कि हादसे में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर तलाश अभियान जारी होने की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

191

Mali Gold Mine Collapse: पश्चिमी अफ्रीका (West Africa) के माली (Mali) में सोने की खदान ढहने से 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हादसा पिछले सप्ताह के अंत में हुआ लेकिन सरकार की तरफ से दुर्घटना और इसमें मरने वालों की संख्या को लेकर आधिकारिक रूप से 24 जनवरी को पुष्टि की गई।

70 से अधिक लोगों की मौत
सरकार के राष्ट्रीय भूविज्ञान और खनन निदेशालय (National Directorate of Geology and Mining) के वरिष्ठ अधिकारी करीम बर्थे के मुताबिक शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिमी कौलिकोरो क्षेत्र के कंगाबा जिले में यह दुर्घटना हुई। मंगलवार को खनन मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका जताई गई थी। 24 जनवरी को साफ कर दिया गया कि हादसे में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर तलाश अभियान जारी होने की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

Maldives: मालदीव में भारत विरोधी रुख पर विपक्षी दलों ने जताई चिंता

दिशा-निर्देशों पालन करने की अपील
खनन मंत्रालय ने दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए माइनिंग स्थलों के पास रहने वाले समुदायों से सुरक्षा दिशा-निर्देशों के पालन की अपील की गई है। माली ने 2022 में 72.2 टन सोने का उत्पादन किया था और धातु ने राष्ट्रीय बजट में 25 प्रतिशत, निर्यात आय में 75 प्रतिशत और सकल घरेलू उत्पाद में 10 प्रतिशत का योगदान दिया, पूर्व खान मंत्री लैमिन सेडौ ट्रोरे ने पिछले साल कहा था। लेकिन साहेल में सोने का खनन खतरनाक है, और मानवाधिकार संगठनों ने बार-बार कारीगर खनन कार्यों में बाल मजदूरी के उपयोग की निंदा की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.