Maharashtra: महाराष्ट्र एटीएस ने संदिग्ध आतंकी को नासिक से किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र एटीएस के सूत्रों के अनुसार हुजीफ अब्दुल अजीज शेख के बारे में गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

145

Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (Anti Terrorist Squad) (एटीएस) ने नासिक (Nashik) जिले के तिड़के नगर में 7 फ़रवरी तड़के छापा मार कर एक संदिग्ध आतंकी (suspected terrorist) को गिरफ्तार किया। संदिग्ध आतंकी की पहचान हुजीफ अब्दुल अजीज शेख (Huzeef Abdul Aziz Shaikh) के रूप में हुई है। अब तक की छानबीन में पता चला है कि हुजीफ अब्दुल शेख विदेश में कई आतंकी संगठनों के जरिए आईएसआईएस (ISIS) के आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचा रहा था।

वित्तीय सहयोग का आरोप
महाराष्ट्र एटीएस के सूत्रों के अनुसार हुजीफ अब्दुल अजीज शेख के बारे में गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है। छानबीन में पता चला है कि हुजीफ शेख ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस के सरगना राबिया उर्फ उम्म ओसमा को लाखों रुपये की रसद भेजी थी। इसके साथ ही हुजीफ पर भारत में भी प्रतिबंधित आतंकी संगठन को वित्तीय सहायता मुहैया कराने के सबूत मिले हैं। राबिया उर्फ उम्म ओसमा ने हुजीफ अब्दुल को महाराष्ट्र समेत पूरे भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों को लाखों रुपये की रसद मुहैया कराई है।

Uttarakhand UCC: विधानसभा में विपक्ष का विधेयक को प्रवर समिति को भेजने की मांग

आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
एटीएस की टीम आतंकी मामलों में हुजीफ की संलिप्तता की गहन छानबीन कर रही है। आरोपी के घर की तलाशी के दौरान एटीएस अधिकारियों को एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए एटीएस ने टीमें गठित की हैं और इन टीमों को विभिन्न राज्यों में भेजा है।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.