महाराष्ट्रः समृद्धि महामार्ग पर गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरी, 17 लोगों की मौत

146

महारष्ट्र के ठाणे जिले में भीषण हादसा हुआ है। प्रदेश के ठाणे जिले के शहापुर तहसील में निर्माणाधीन समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर मौजूद है।

मृतकों के परिजनों को मदद का दिया भरोसा
एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मंत्री दादा भुसे ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और स्पष्ट किया कि घटना की जांच करायी जायेगी। उन्होंने यह भी बताया है कि मृत मजदूरों के परिवारों की मदद की जाएगी।

सुरक्षा उपाय नहीं होने के कारण मजदूरों की मौत
समृद्धि हाईवे के तीसरे चरण का काम जोरों से चल रहा है। समझा जाता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस वक्त हुई जब समृद्धि हाईवे का काम रात में भी शुरू था। यह घटना शहापुर में हुई है। सुरक्षा उपाय नहीं होने के कारण मजदूरों की मौत होने की बात कही जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, गार्डर मशीन को जोड़ने वाली क्रेन और स्लैब करीब 100 फीट की ऊंचाई से मजदूरों पर गिर गई। शाहपुर उप जिला अस्पताल में अब तक 17 शव लाए जा चुके हैं। तीन से चार लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

मणिपुर हिंसा : विदेशी शक्तियों का षड्यंत्र – जनपीस

अंधेरा होने के कारण यह पता लगाना मुश्किल था कि हादसे में गर्डर के नीचे कितने लोग दबे हैं, या मृतकों की सही संख्या क्या है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.