Interim Budget 2024: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को भाया अंतरिम बजट, वीडियो शेयर कर कही ये बात

केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस अंतरिम बजट में सभी तत्वों, खासकर महिलाओं, किसानों, गरीबों, युवाओं और मध्यम वर्ग पर विशेष ध्यान देने का प्रयास किया गया है।

202
फाइल फोटो

महाराष्ट्र (Maharashtra) के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट (Interim Budget) विकसित भारत (Developed India) के संकल्प को व्यक्त करने वाला बजट है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई और धन्यवाद दिया।

केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस अंतरिम बजट में सभी तत्वों, खासकर महिलाओं, किसानों, गरीबों, युवाओं और मध्यम वर्ग पर विशेष ध्यान देने का प्रयास किया गया है। सोलर सिस्टम उपलब्ध कराकर 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है। गरीबों, झुग्गीवासियों, मध्यम वर्ग को अपना घर मिले, इसके लिए योजना बनायी जायेगी। 1 लाख करोड़ का ब्याज मुक्त फंड बनाकर युवाओं के लिए आरक्षित करने का निर्णय बहुत क्रांतिकारी है। इससे हमारे युवा काफी हद तक उद्यमी बनेंगे। इससे रिसर्च और स्टार्टअप इकोसिस्टम को काफी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Interim Budget 2024: उभरती प्रौद्योगिकी में निजी निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम

विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा: उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
लखपति दीदी कार्यक्रम के जरिए 3 करोड़ बहनों को करोड़पति बनाने का भी संकल्प लिया गया है। महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 9 करोड़ महिलाओं को अर्थव्यवस्था के केंद्र में लाने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क, रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 लाख करोड़ का निवेश किया जा रहा है। इससे विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा। इस निवेश से एक ओर जहां बुनियादी ढांचा तैयार होगा, वहीं रोजगार भी बढ़ेगा। नैनो डीएपी की अवधारणा किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अंतरिम बजट में किसानों की कीमतों और सीधे बाजार संपर्क के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की गई है। यह एक अंतरिम बजट है जो विकास की दिशा बताता है लेकिन साथ ही वित्तीय अनुशासन भी बनाए रखता है। उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यह भी कह चुके हैं कि विकसित भारत का रोडमैप पूर्णकालिक बजट से आएगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.