Terrorist Attack: पुंछ हमले के पीछे पाकिस्तानी संगठन का हाथ, आतंकियों की तलाश जारी

हमले का मास्टरमाइंड अबू हमजा बताया जा रहा है, जो सीमावर्ती जिले राजौरी-पुंछ में आतंकी घटनाओं को संचालित कर रहा है।

65

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सुरनकोट इलाके (Surankot Area) में शनिवार (3 मई) को वायुसेना (Air Force) के काफिले पर हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) में पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का हाथ बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, हमले में तीन से चार आतंकियों के शामिल होने की आशंका है। इस हमले का मास्टरमाइंड अबु हमजा बताया जा रहा है जो सीमावर्ती जिले राजौरी-पुंछ में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

यह भी पढ़ें- Paris Olympics: भारतीय महिला और पुरुष टीम ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

इस हमले में ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए स्टील की गोलियों का इस्तेमाल किया गया। हालांकि, अभी तक किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

छह से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया
आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे पुंछ इलाके में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। आतंकियों की तलाश सोमवार को भी जारी रही। सुरक्षाबल 20 किलोमीटर से ज्यादा इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। तलाशी अभियान में हेलीकॉप्टर, ड्रोन, डॉग स्क्वॉड और पैरा कमांडो को लगाया गया है। इस दौरान शक के आधार पर छह से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.