बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर लोडर के पलटने से 15 मजदूर घायल, इस कारण हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश में अतर्रा की तरफ से आ रहा एक लोडर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में टायर पलटने से पलट गया। इस हादसे में 15 मजदूर घायल हो गए।

198
File Photo

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 4 जुलाई की शाम लोडर पलट जाने से उसमें सवार 15 मजदूर घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से 9 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना देहात कोतवाली अंतर्गत दोहा हथौड़ा गांव के बीच हुई। 24 घंटे के अंदर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में यह दूसरी बड़ी घटना है।

टायर फटने से हुआ हादसा
अतर्रा क्षेत्र के रहने वाले मजदूर 4 जुलाई को एक लोडर में सवार होकर मौदहा में धान लगाने जा रहे थे। देहात कोतवाली अंतर्गत दोहा हथौड़ा गांव के पास अचानक लोडर का टायर फट गया। जिससे लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे सभी मजदूर दब गए। इस दुर्घटना को देखते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज एंबुलेंस के जरिए भेजा है।

22 मजदूर थे सवार, 15 घायल
इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर गवेद्र गौतम बताया कि 4 जून की शाम अतर्रा की तरफ से आ रहा एक लोडर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में टायर पलटने से पलट गया। लोडर में लगभग 22 मजदूर सवार थे जो धान लगाने जा रहे थे। दुर्घटना में 15 मजदूर घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

24 घंटे में दूसरा हादसा
बताते चलें कि पिछले 24 घंटे के अंदर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में यह दूसरी बड़ी दुर्घटना है। सोमवार सुबह गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चित्रकूट गए एक ही परिवार के तीन लोग वापस लौटते समय बाइक डिवाइडर में टकरा जाने के कारण घायल हो गए थे। घायलों में मां-बेटा और बहन शामिल थे। इलाज के दौरान 75 वर्षीय मां कृष्णा देवी की मौत हो गई थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.