Lal Bagh Ke Raja: विसर्जन समारोह को चोरों ने बनाया मौका, थानों में शिकायत दर्ज कराने लगी भीड़

मुंबई में गणेश विसर्जन समारोह देखने के लिए मुंबई सहित राज्य भर से लाखों लोग मुंबई आते हैं। विसर्जन समारोह और जुलूस देखने के लिए लालबाग और गिरगांव चौपाटी पर सबसे अधिक भीड़ होती है।

91

मुंबई में गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के दौरान चोर काफी आक्रामक हो जाते हैं। मुंबई (Mumbai) में दस दिनों तक मनाए जाने वाले गणेशोत्सव के दौरान मुंबई और दूसरे राज्यों से चोर दस दिनों तक मुंबई में डेरा डालते हैं और विसर्जन (Immersion) के दिन लाखों रुपए की चोरी कर रातों-रात फरार हो जाते हैं। लाल बाग के राजा (Lal Bagh Ke Raja) के विसर्जन में सबसे अधिक भीड़ जमा होती है। लेकिन इस भीड़ को चोर (Thief) एक मौके के रुप देखने लगे हैं।

शिकायत दर्ज कराने जु़टी भीड़
मन्नत मांगने के लिए मशहूर मुंबई के लाल बाग के राजा के विसर्जन समारोह को देखने के लिए जुटी भीड़ में एक चोर ने हाथ साफ कर लिया। देर रात और 29 सितंबर की सुबह तक कालाचौकी थाने में करीब 35 शिकायतें चोरी दर्ज की गई हैं। चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है।

40 लोगों को बनाये शिकार
अकेले कालाचौकी थाने में 28 सितंबर की देर रात तक करीब 12 मामले दर्ज किए गए, जिनमें मोबाइल चोरी और जबरन चोरी का अपराध भी शामिल हैं। पुलिस ने प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत दर्ज की और 4 से 5 शिकायतकर्ताओं के साथ 12 आपराधिक मामले (एफआईआर) दर्ज किए। इन 12 अपराधों में करीब 40 लोगों की अलग-अलग संपत्ति चोरी होने की बात कही गई है। 28 सितंबर की देर रात मिली शिकायतों में 15 महंगे मोबाइल फोन, 12 मंगलसूत्र और 4 सोने की चेन वाले पर्स और महिलाओं के पर्स शामिल हैं और एक मामले में 30 हजार रुपये का लैपटॉप शामिल है।

विशेष टीम का गठन
एक पुलिस अधिकारी ने हिंदुस्तान पोस्ट से बात करते हुए बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी और जबरन चोरी का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें बताया गया है कि लाल बाग विसर्जन समारोह के दौरान कई लोगों के मोबाइल फोन और सोने की चेन चोरी हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि इन चोरों की तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल किया जा रहा है।

गिरगांव चौपाटी पर होती है सबसे अधिक भीड़
मुंबई में गणेश विसर्जन समारोह देखने के लिए मुंबई सहित राज्य भर से लाखों लोग मुंबई आते हैं। विसर्जन समारोह और जुलूस देखने के लिए लालबाग और गिरगांव चौपाटी पर सबसे अधिक भीड़ होती है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर दूसरे राज्यों से चोरी करने आये गिरोह के सदस्य भीड़ में घुल-मिल जाते हैं और लोगों के गले से आभूषण, मोबाइल फोन और पर्स गायब कर देते हैं।

यह भी पढ़ें – नीतीश कुमार को भाजपा ने बनाया, सीएम पद के लिए माने आभार; गिरिराज सिंह का बिहार के मुख्यमंत्री पर तंज

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.