Arvind Kejriwal Arrest: मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश होंगे केजरीवाल, ED दफ्तर पहुंची डॉक्टरों की टीम

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली शराब नीति मामले में हुई है। आप नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया पहले ही इस मामले में जेल में बंद हैं।

73

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मेडिकल जांच (Medical Examination) के लिए डॉक्टर्स (Doctors) की एक टीम शुक्रवार (22 मार्च) को कुछ देर पहले प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय (Enforcement Directorate) पहुंची है। निदेशालय ने दिल्ली की कथित आबकारी नीति घोटाले (Alleged Excise Policy Scam) में केजरीवाल को रात को गिरफ्तार (Arrested) किया था।

केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम रात को ही केजरीवाल को उनके घर से एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित अपने मुख्यालय लेकर पहुंची। आज मेडिकल जांच के बाद उन्हें सुबह करीब 10 बजे अदालत में पेश करने के लिए ले जाएगा। आम आदमी पार्टी ने अपने नेता की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें- Bihar: पटना में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे, सभी की हालत गंभीर

ईडी केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी
दिल्ली सरकार की कथित आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी रात ईडी के ऑफिस में बैठे रहे। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान उनसे पूछताछ की गई। आज सुबह करीब 10 बजे ईडी मुख्यमंत्री को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी। ईडी उनके रिमांड की मांग करेगी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.