बसपा के पूर्व एमएलसी अब्दुल हन्नान की बढ़ रही हैं मुश्किलें, न्यायालय ने जारी किया ये आदेश

22 सितम्बर को लखनऊ सीएमओ के समक्ष पूर्व एमएलसी को डीएनए टेस्ट करवाया जाना था, लेकिन अब्दुल हन्नान डीएनए टेस्ट के लिए नहीं गए।

119

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व एमएलसी अब्दुल हन्नान की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पारिवारिक न्यायालय संख्या-10 के जज ने उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। चिकित्सक पत्नी ने गुजारा भत्ता के लिए याचिका दायर की थी। इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है।

कोर्ट ने पत्नी को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था, लेकिन पूर्व एमएलसी ने अभी तक गुजारा भत्ता नहीं दिया है। आदेश का पालन न किए जाने के संबंध में पारिवारिक न्यायालय में मास्टर अब्दुल मलिक बनाम अब्दुल हन्नान में दो सितम्बर को डीएनए टेस्ट का भी आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें – सनातन धर्म को खत्म करने की बड़ी साजिश, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लव जिहाद को लेकर कही यह बात   

डीएनए टेस्ट कराने नहीं जाने के बाद कोर्ट ने दिया ये आदेश
आदेश के अनुसार 22 सितम्बर को लखनऊ सीएमओ के समक्ष पूर्व एमएलसी को डीएनए टेस्ट करवाया जाना था, लेकिन अब्दुल हन्नान डीएनए टेस्ट के लिए नहीं गए। इसके बाद गुजारा भत्ता को लेकर दायर याचिका में कोर्ट ने उनकी संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि एक हजार रुपये गुजारा भत्ता न देने पर एमएलसी की लखनऊ की संपत्ति की कुर्क करते हुए 46 हजार रुपये वसूल किए जाएं।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.