Jharkhand Naxal Attack: माओवादियों ने विस्फोट से उड़ाया रेलवे ट्रैक, टला बड़ा हादसा

गुरुवार की रात करीब 10 बजे माओवादियों ने गोईलकेरा-पोसैता स्टेशनों के बीच बम विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया।

187

झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा इलाके (Chaibasa Area) में गोइलकेरा-पोसैता रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) के बीच कारो पुल के पास रेलवे ट्रैक (Railway Tracks) पर विस्फोट (Blasts) की सूचना मिली है। खबरों के अनुसार, माओवादियों (Maoists) ने गोइलकेरा-पोसैता के बीच रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन (Howrah-Mumbai Railway Line,) पर ट्रेन परिचालन बाधित हो गया है और कई ट्रेनें रुक गईं हैं। रेलवे अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि सीपीआई ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को भारत बंद का ऐलान किया है। माओवादियों ने अपना प्रभाव दिखाने के लिए ऐसा किया है। बताया जाता है कि माओवादियों ने यह दुस्साहस गुरुवार रात करीब 10 बजे किया। रेलवे ट्रैक पर विस्फोट की सूचना मिलने के बाद शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस को गोइलकेरा स्टेशन पर रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: बाल-बल बचे इजराइली सैनिक, कारण जान हैरान हुए प्रधानमंत्री नेतन्याहू

मालगाड़ी के ड्राइवर व गार्ड ने दी जानकारी
माओवादियों ने घटनास्थल पर बैनर-पोस्टर लगाए हैं। दूसरी लाइन से गुजर रही मालगाड़ी के ड्राइवर और गार्ड ने सबसे पहले ट्रैक पर विस्फोट देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी नजदीकी रेलवे स्टेशन को दी। इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने तुरंत इस रूट पर ट्रेनों को रोक दिया। इसके बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार विस्फोट की सूचना मिलने के बाद 18478 -योगनगरी ऋषिकेश पूरी उत्कल एक्सप्रेस, 12905-पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस, 18006-जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस,12102-शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस, 12129-पुणे हावड़ा एक्सप्रेस, 12810- हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस, 12222-हावड़ा पुणे एक्सप्रेस, 12151-एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस और 12130-हावड़ा पुणे एक्सप्रेस को नजदीकी स्टेशनों पर रोक दिया गया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.