झारखंड में अब शराब आपके द्वार! हेमंत सरकार के इस निर्णय पर भाजपा ने कसा तंज

झारखंड सरकार ने शराब की होम डिलेवरी कराने का फैसला लिया है। भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना काल में जनता के साथ धोखा बताया है।

88

झारखंड की हेमन्त सरकार की ओर से शराब की होम डिलीवरी के फैसले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दवा बांटने के बजाए हेमन्त सरकार का शराब होम डिलीवरी का फैसला जनविरोधी है। दवा की जगह सरकार लोगों को शराब पिलाने पर उतारू है। सरकार के लिए दवा की बजाय शराब प्राथमिक है।

भाजपा नेता ने कहा कि सरकार हर घर बिजली, पानी, बच्चों को किताब, गांव गांव तक सड़क पहुंचाने में असफल है। गरीबों को भोजन, बीमार को दवा, किसान को बीज देने के बजाए लोगों को शराब पिलाने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार दवा पहुंचाने के बजाए कफन देने में भरोसा रखती है। ऐसे सरकार से प्रदेश और प्रदेश की जनता का कभी भला नहीं हो सकता है।

राजस्व बढ़ाने के कई साधन
उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए कई साधन हैं लेकिन इस निकम्मी सरकार में नेतृत्वविहीनता के कारण राजस्व बढ़ाने के लिए शराब का सहारा लिया गया है। उन्होंने कहा कि शराब की होम डिलीवरी से समाज में माहौल बिगड़ेगा। सरकार ने दवा पहुंचाने के लिए ऐप नहीं बनाया लेकिन शराब होम डिलीवरी के लिए ऐप लांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः कंगना के उन सोशल मीडिया पोस्ट पर इसलिए नहीं लगेगा नियंत्रण

प्रदेश को सुचारु रुप से चलाने में विफल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हेमन्त सरकार फैसले लेने में और प्रदेश को सुचारू चलाने में पूर्ण रूप से अक्षम साबित हुई है। साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री जगनाथ महतो के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री का बयान संघीय ढांचा को तोड़ने वाला है। इसमें उन्होंने डीवीसी को कोयला पानी रोकने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.