Jharkhand: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राहत नहीं, इतने दिन बढ़ी रिमांड

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राहत नहीं मिली है। ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक फरवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने कोर्ट में पेश किया था।

163

Jharkhand: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Former Chief Minister Hemant Soren) की रिमांड अवधि खत्म होने पर 7 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत(Court of ED Special Judge Dinesh Rai) में पेश किया । ईडी की ओर से इस दौरान सात दिनों की रिमांड की मांग(ED demands remand for seven days during this period) की गई।

ईडी कार्यालय ने गए अधिकारी
न्यायालय में दोनों पक्षों की ओर से बहस होने के बाद पांच दिनों की कोर्ट ने रिमांड की अनुमति दे दी। रिमांड मिलने के बाद ईडी की टीम हेमंत को अपने साथ लेकर ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय रवाना हो गई। हेमंत की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पैरवी की। जबकि ईडी की ओर से अमित कुमार दास ने पक्ष रखा।

ICC Test Ranking: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

31 जनवरी को की गई थी गिरफ्तारी
उल्लेखनीय है कि ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक फरवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने कोर्ट में पेश किया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.