Jharkhand: ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर पांच लोगों की मौत, शवों की नहीं हो पाई है पहचान

गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घने कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान पांच लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए।

147

Jharkhand के सरायकेला जिले के गमहरिया स्टेशन(Gamhariya station of Seraikela district) के पास 18 जनवरी को रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान पांच लोगों की ट्रेन से कटकर मौत(Five people died after being hit by a train) हो गयी। जब गम्हरिया और आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के बीच(Between Gamharia and Adityapur Railway Station) कुछ यात्री बड़ी संख्या में ट्रेन पकड़ने के लिए गम्हरिया स्टेशन आ रहे थे, तभी उत्कल एक्सप्रेस(Utkal Express) की चपेट आ गए, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना रेलवे पोल संख्या 260/20 के पास की है।

शवों की नहीं हो पाई है पहचान
बताया जाता है कि सभी मृतक बड़ाबंम्बू और खरसावां रेलवे स्टेशन के थे, जो काम करने आदित्यपुर और गम्हरिया जाते थे। 18 जनवरी की शाम वापस ट्रेन पकड़ने आने के दौरान यह घटना घटी। फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

इस संबंध में चक्रधरपुर रेल मंडल के डीसीएम देवराज बेनर्जी ने बताया है कि घटना की सूचना उन्हें मिली है।लेकिन इस हादसे में कितने लोगों की जान गयी है, यह अब तक स्पष्ट नहीं है। सटीक जानकारी मिलने के बाद आधिकारिक रूप से जानकारी दी जाएगी।

इस तरह हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली पुरी उत्कल एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन जा रही थी। इस बीच गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घने कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान पांच लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे द्वारा सभी शव रेलवे ट्रैक से हटाने का कार्य जारी है। वहीं जमशेदपुर रेल एसपी ऋषव कुमार झा घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। गम्हरिया थाना पुलिस समेत रेलवे पुलिस अन्य शव तलाश में जुटी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.