Jammu and Kashmir: शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी ढेर, कई आतंकियों के छुपने की आशंका

मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में हुई है। 

189

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले के अलशिपोरा में आज सुबह मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकवादियों (terrorists) को मार (killed) गिराया। इस क्षेत्र में कई आतंकियों के छुपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों (security forces) ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

कश्मीरी पंडित एटीएम गार्ड की हत्या में था शामिल
पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने अलशिपोरा इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना पर 09 अक्टूबर की देररात इलाके में अभियान शुरू किया था। मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में हुई है।  पुलिस महानिदेशक (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने एक्स पर कहा है कि आतंकवादी अबरार, कश्मीरी पंडित एटीएम गार्ड संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। संजय शर्मा की इसी साल फरवरी में पुलवामा के अचन इलाके में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें – Hamas attack: यूरोपीय संघ ने फिलिस्तीन के सभी भुगतान किए निलंबित

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.