Shardiya Navratri: विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर होगा 28 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव

विंध्याचल स्टेशन अधीक्षक इरफान सिद्दिकी ने बताया कि इससे मां विंध्यवासिनी (Maa Vindhyavasini) के दर्शन के लिए दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी हद तक सहूलियत होगी।

110

शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri) में 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों (trains) समेत कुल 28 जोड़ी ट्रेनों का विंध्याचल (Vindhyachal) स्टेशन पर ठहराव होगा। इस आशय का आदेश उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) प्रयागराज मंडल ने जारी किया है। इन ट्रेनों का 15 से 24 अक्टूबर तक विंध्याचल स्टेशन पर दाे मिनट का ठहराव होगा।

इन गाड़ियों का होगा ठहराव
संघमित्रा एक्सप्रेस 12296/12295 प्रतिदिन नवरात्र मेले के दौरान खड़ी होगी। इसके अलावा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 12801/12802, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 12142/12143, मुम्बई एलटीटी 12307/12308, जोधपुर एक्सप्रेस 22307/22308 के अलावा सीमांचल एक्सप्रेस 12487/12488, भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 12335/12336, गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 15945/15946 व गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 15647/15648, ब्रह्मपुत्र मेल 15658/15659 और बनारस एक्सप्रेस 12167/12168, 15 से 24 अक्टूबर तक रुकेंगी।

विंध्याचल स्टेशन अधीक्षक इरफान सिद्दिकी ने बताया कि इससे मां विंध्यवासिनी (Maa Vindhyavasini) के दर्शन के लिए दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी हद तक सहूलियत होगी।

यह भी पढ़ें – Jammu and Kashmir: शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी ढेर, कई आतंकियों के छुपने की आशंका

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.