Israel: भारतीय दूतावास ने अभिनेत्री नुसरत भरूचा को ढूंढ निकाला, बेथलहम में फंसे मेघालय के 27 नागरिक

नकी टीम की ओर से एक बयान में कहा गया था कि दुर्भाग्य से नुसरत इजरायल (Israel) में फंस गई हैं। वह हाइफा (Haifa) अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने वहां गई थीं।' टीम के एक सदस्य ने कहा था कि आखिरी बार उनसे 07 अक्टूबर, दोपहर करीब 12ः30 बजे संपर्क हो पाया था।

189

इजरायल में हमास (Hamas) के आक्रमण के बीच वहां मौजूद भारतीय अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) से भारतीय दूतावास ने संपर्क कर लिया है और उन्हें सकुशल भारत भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 38 वर्षीय अभिनेत्री नुसरत भरूचा की टीम ने उनसे संपर्क नहीं हो पाने पर मुंबई में बयान जारी कर चिंता जताई थी।

07 अक्टूबर, दोपहर के बाद नहीं हुआ संपर्क
उनकी टीम की ओर से एक बयान में कहा गया था कि दुर्भाग्य से नुसरत इजरायल (Israel) में फंस गई हैं। वह हाइफा (Haifa) अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने वहां गई थीं।’ टीम के एक सदस्य ने कहा था कि आखिरी बार उनसे 07 अक्टूबर, दोपहर करीब 12ः30 बजे संपर्क हो पाया था। वह एक तहखाने में सुरक्षित थीं। इसके बाद हमारा उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा। अगर नुसरत का पता नहीं चलता है तो भारतीय विदेश मंत्रालय से मदद मांगी जाएगी।

यरुशलम की तीर्थयात्रा पर मेघालय के 27 नागरिक
इसके अलावा मेघायल (Meghalaya)के भी कुछ नागरिक इजरायल में फंस गए हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा ने कहा है कि उनके राज्य के 27 नागरिक इजरायल में फंसे हैं। संगमा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सूचना दी है कि यरुशलम (Jerusalem) की तीर्थयात्रा के लिए गए मेघालय के 27 नागरिक इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव के कारण बेथलहम (Bethlehem) में फंस गए हैं। उनकी सुरक्षित घरवापसी के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया गया है।

यह भी पढ़ें – ICAR: कृषि उत्पाद सबसे बड़ा व्यापार, उपराष्ट्रपति ने युवाओं को दी ये सलाह

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.