PM Modi Bhutan Visit: भूटान में भारत का परचम, आज प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का आखिरी दिन

प्रधानमंत्री मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से अलंकृत किया गया। यह सम्मान पाने वाले वो किसी विदेशी सरकार के पहले प्रमुख हैं।

153

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की दो दिवसीय राजकीय यात्रा (State Visit) का शनिवार (23 मार्च) को आखिरी दिन है। भूटान (Bhutan) में चारों ओर भारत (India) की धूम है। लोग भारत-भूटान के मध्य मजबूत हो रहे रिश्तों से बेहद खुश हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज थिम्पू (Thimphu) में ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। थिम्पू में इस अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण भारत सरकार (Government of India) की सहायता से किया गया है।

कल यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से अलंकृत किया गया। यह सम्मान पाने वाले वो किसी विदेशी सरकार के पहले प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान ”भारत-भूटान संबंधों के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान और भूटानी राष्ट्र व इसके लोगों के वास्ते उनकी विशिष्ट सेवा” के लिए प्रदान किया गया है। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नांग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया। सम्मान की घोषणा भूटान के राजा ने 17 दिसंबर, 2021 को 114वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में की थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की धमाकेदार शुरुआत, कप्तान गायकवाड़ बोले- सीएसके का नेतृत्व करने पर कोई दबाव महसूस नहीं हुआ

ये भारत और 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मान के प्रति भूटान का आभार प्रकट करते हुए इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ”ये सम्मान मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है। ये भारत और 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। भूटान की इस महान भूमि पर मैं सभी भारतवासियों की ओर से ये सम्मान नम्रता से स्वीकार करता हूं। इस सम्मान के लिए आप सभी का हृदय से कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं।”

भारत और भूटान के युवाओं की आकांक्षाएं एक जैसी
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-भूटान की साझेदारी केवल जमीन और पानी तक ही सीमित नहीं है। भूटान अब अपने अंतरिक्ष अभियानों में भारत का भागीदार है। भूटान के वैज्ञानिकों ने इसरो के साथ मिलकर सैटेलाइट लॉन्च किया है। भारत और भूटान के युवाओं की आकांक्षाएं एक जैसी हैं। भारत ने 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने का निर्णय लिया है। भूटान ने 2034 तक ”उच्च आय” देश बनने का फैसला किया है।

आने वाले पांच साल हमारे संबंधों को एक नई ऊर्जा देंगे
भूटान को उसके लक्ष्यों को पाने में सहयोग का आश्वासन देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ”बीबी”- ब्रांड भूटान और भूटान ”बिलीव” के लिए आपके साथ खड़ा है। आने वाले पांच साल हमारे संबंधों को एक नई ऊर्जा देंगे। हम कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे, व्यापार और ऊर्जा क्षेत्रों में रास्ते बनाने के लिए काम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा के पहले दिन के कुछ फोटो एक्स हैंडल पर साझा किए हैं। (PM Modi Bhutan Visit)

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.