भारत स्वर्णिम काल में दुनिया को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगाः US Consul General

अमेरिका अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत के हो रहे विकास में भागीदार बनने को उत्सुक है। अध्ययन एवं अनुसंधान के लिए अमेरिका ने वीजा के नियमों में बदलाव किया है।

134

 वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (Vibrant Gujarat Global Summit) के 10वें संस्करण के तहत बुधवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में पहले दिन यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) कंट्री सेमिनार का आयोजन हुआ।

भारत और अमेरिका के बीच ऐसे संबंध कभी न थे
इस सेमिनार में मुंबई में अमेरिका के महावाणिज्य दूत माइक हैंकी ( US Consul General Mike Hankey) ने कहा कि, “आज भारत और अमेरिका के बीच जितने उच्चस्तरीय एवं गर्मजोशी भरे संबंध हैं, ऐसे संबंध मैंने कभी नहीं देखे।” उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच लगातार द्विपक्षीय बैठकें आयोजित हो रही हैं, इसके चलते भारत और अमेरिका के बीच संबंध और अधिक प्रगाढ़ बने हैं।

अमेरिका अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत के हो रहे विकास में भागीदार बनने को उत्सुक
उन्होंने कहा कि व्यापार और सामाजिक क्षेत्र में भारत जो करने जा रहा है, वह आने वाले स्वर्णिम काल में दुनिया को दिशा दिखाने में अहम भूमिका निभाएगा। डिफेंस, स्पेस और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में विकास के अलावा दोनों देशों के प्रबुद्ध नागरिकों के बीच के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए भारत और अमेरिका की भागीदारी महत्वपूर्ण बनी है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ व्यापारिक संबंध हैं। अमेरिका अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत के हो रहे विकास में भागीदार बनने को उत्सुक है। अध्ययन एवं अनुसंधान के लिए अमेरिका ने वीजा के नियमों में बदलाव किया है। इसके परिणामस्वरूप अमेरिका में 2.5 लाख से अधिक भारतीय विद्यार्थी पढ़ाई कर अपना उज्ज्वल करियर बना रहे हैं।

सेमिनार में भारत एवं अमेरिका में संचालित मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और उन्होंने मौजूदा समय में दोनों देशों के संबंधों के मजबूत होने से शिक्षा, विनिर्माण, स्वास्थ्य, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में आए परिवर्तन की गहराई से चर्चा की।

चरितार्थ होगी ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ की थीम
अडानी ग्रीन एनर्जी के सीईओ अमित सिंह ने रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में कच्छ के खावड़ा में नवीनतम टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बन रहे दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के बारे में जानकारी दी। सेमिनार में माइक्रोन इंडिया के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आनंद रामामुर्थी ने भारत में सेमीकंडक्टर क्षेत्र के विकास और देश में उपलब्ध कौशल के माध्यम से भारत की विकास यात्रा के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भारत की सेमीकंडक्टर एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में प्रगति के जरिए वाइब्रेंट गुजरात 2024 की थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ सच्चे अर्थ में चरितार्थ होगी। आगामी समय में गुजरात के सेमीकंडक्टर उत्पादन के हब के रूप में उभरने की संभावनाएं देखी जा रही हैं। गुजरात सरकार के रणनीतिक लक्ष्य को इस सेमिनार में भली-भांति उजागर किया गया।(हि.स.)

यह भी पढ़ें-Spain: कोविड संक्रमण बढ़ने पर अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.