Swachh Survekshan Award: मध्य प्रदेश के छह शहरों को आज राष्ट्रपति करेंगी पुरस्कृत, जानें कौन हैं वो शहर

इंदौर शहर ने लगातार छह बार देशभर में स्वच्छ शहर के रूप में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।

257
फाइल चित्र

Swachh Survekshan Award: स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार वितरण समारोह आज (गुरुवार) नई दिल्ली के भारत मण्डपम कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) की उपस्थिति में होगा। समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू इंदौर-भोपाल (Indore-Bhopal )  समेत स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छह शहरों को पुरस्कृत करेंगी। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी शामिल होंगी। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने दी।

उन्होंने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई, नगरीय विकास आयुक्त भरत यादव, मिशन डायरेक्टर शिवम वर्मा के साथ पुरस्कृत नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय निकायों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इंदौर शहर को लगातार छठी बार स्वच्छ शहर का प्रथम पुरस्कार
गौरतलब है कि इंदौर शहर ने लगातार छह बार देशभर में स्वच्छ शहर के रूप में प्रथम पुरस्कार (First prize to Indore city) प्राप्त किया है। इस बार भी इंदौर को प्रथम पुरस्कार मिलने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो इंदौर लगातार सातवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव हासिल करेगा। इंदौर के अलावा मप्र के अन्य पांच शहर भोपाल, महूकेंट, अमरकंटक, नौरोजाबाद और बुधनी राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ सर्वेक्षण में पुरस्कृत होंगे।(हि.स.)

यह भी पढ़ें- भारत स्वर्णिम काल में दुनिया को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगाः US Consul General

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.