Veer Savarkar: ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म की पायरेसी के प्रयास को ‘हिन्दुस्थान पोस्ट’ ने किया नाकाम

'हिंदुस्थान पोस्ट' ने हाल ही में फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की पायरेसी कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की गैरकानूनी हरकत को नाकाम कर दिया है। इस मामले में 'हिन्दुस्थान पोस्ट' की ओर से 'एंटी-पायरेसी सेल' में शिकायत दर्ज कराई गई है।

275

Veer Savarkar: किसी फिल्म की ऑनलाइन पायरेसी करने और फिल्म रिलीज होते ही उसका लिंक सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की घटनाएं भारत में तेजी से बढ़ रही हैं। इस गैरकानूनी कृत्य के कारण फिल्म निर्माताओं को भारी आर्थिक नुकसान होता है। ‘हिंदुस्थान पोस्ट’ ने हाल ही में फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की पायरेसी कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की गैरकानूनी हरकत को नाकाम कर दिया है। इस मामले में ‘हिन्दुस्थान पोस्ट’ की ओर से ‘एंटी-पायरेसी सेल’ में शिकायत दर्ज कराई गई है। एंटी-पायरेसी सेल ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानबुझकर किया जा रहा है षड्यंत्र
स्वातंत्र्य वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने हिंदुस्थान पोस्ट को बताया कि फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर इस तरह का षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जैसे ही कोई नई फिल्म रिलीज होती है, फिल्म का लिंक या पूरी फिल्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है, इसलिए सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने वालों की संख्या दिन-ब-दिन कम होती जा रही है। लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करके बनाई गई फिल्में सिनेमाघरों में नहीं चलने से सबसे ज्यादा असर फिल्म निर्माताओं और सिनेमा मालिकों पर पड़ रहा है। मूवी पायरेट्स फिल्मों की अवैध प्रतियां बनाते हैं और उनके लिंक सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। इस फिल्म को सिनेमाघरों में बैठकर बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से वीडियो शूट किया जाता है और उसे एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता है।

फिल्म को भारी आर्थिक नुकसान
इस तरह की पायरेसी की मार फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर पर भी पड़ी है। फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को देखने के लिए सावरकर प्रेमियों के साथ-साथ देश प्रेमी भी थिएटर में उमड़ पड़े हैं। फिल्म ‘ स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को मिले रिस्पॉन्स को देखकर पाइरेट्स ने जानबूझ कर फिल्म की अवैध रूप से कॉपी कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है।इस तरह की बात का खुलासा ‘हिन्दुस्थान पोस्ट’ ने किया है। इसकी जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर रणदीप हुड्डा के ऑफिस से जुड़े एक शख्स को दी गई थी। वहीं एंटी पायरेसी सेल को ‘हिंदुस्थान पोस्ट’ ने इस वायरल फिल्म की पायरेटेड कॉपी भेजकर इसकी जानकारी दी। एंटी पायरेसी सेल ने इस पर संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। स्वातंत्र्य वीर सावरकर के पोते और स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर ने ‘हिन्दुस्थान पोस्ट’ से बातचीत में कहा कि जानबूझकर इस तरह का षड्यंत्र कर निर्माताओं और थिएटर मालिकों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

Liquor Policy Scam: केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी कस्टडी, रिमांड रूम में मनेगी दिल्ली के सीएम की होली

सावरकर प्रेमियों से अपील
रणजीत सावरकर ने सावरकर प्रेमियों और देशभक्तों से अपील की है कि वे सिनेमाघरों में जाकर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ देखें और सोशल मीडिया पर फिल्म का लिंक या पायरेटेड कॉपी न देखें। अगर उन्हें इस तरह की जानकारी मिलती है तो इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन या एंटी पायरेसी सेल में दर्ज करानी चाहिए तथा जानबूझकर ऐसा करने वालों के इरादों को नाकाम करना चाहिए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.