UP Board Exam Result: हाईस्कूल में भदोही से सबसे ज्यादा बच्चे पास, दूसरे स्थान पर प्रयागराज

भदोही में कुल विद्यार्थियों की संख्या 30182 थी। इसमें 28370 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 27259 बच्चों ने उत्तीर्ण किया है।

100

उप्र बोर्ड (UP Board) के हाईस्कूल (High School) में प्रदेश में सबसे ज्यादा उत्तीर्ण प्रतिशत (Passing Percentage) भदोही जिले (Bhadohi District) का रहा, जहां 96.8 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण रहे। वहीं प्रयागराज (Prayagraj) दूसरे नम्बर पर रहा, जहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.51 प्रतिशत रहा। वहीं ललितपुर (Lalitpur) सबसे फिसड्डी रहा, जहां का रिजल्ट प्रतिशत 77.5 प्रतिशत रहा।

भदोही में कुल विद्यार्थियों की संख्या 30182 थी। इसमें 28370 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 27259 बच्चों ने उत्तीर्ण किया है। वहीं प्रयागराज में 101137 बच्चों ने हाईस्कूल में दाखिला लिया था। इसमें 94256 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 90021 बच्चे उत्तीर्ण हैं अर्थात वहां का 95.51 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए। गौतमबुद्धनगर जिला तीसरे नम्बर पर है, जहां पर 95.11 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। आगरा में 94.98 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए और वह चौथे नम्बर पर है, जबकि कानपुर नगर के का रिजल्ट 94.38 प्रतिशत रहा और वह पांचवें नम्बर है।

यह भी पढ़ें- PM Modi: चुनाव के पहले चरण में ही मतदाताओं ने इंडी गठबंधन को नकार दिया: प्रधानमंत्री मोदी

वहीं ललितपुर जिले का हाईस्कूल का रिजल्ट सबसे फिसड्डी रहा और वहां उत्तीर्ण प्रतिशत 77.50 रहा, जबकि सोनभद्र का उससे कुछ बेहतर रिजल्ट 81.66 प्रतिशत रहा। वहीं खीरी का रिजल्ट 81.84 तथा बांदा का रिजल्ट 82.48 प्रतिशत रहा। वहीं पूरे प्रदेश का रिजल्ट प्रतिशत 89. 55 प्रतिशत रहा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.