हिमाचल में बारिश से भूस्खलन तो दिल्ली में भी भरा पानी! जानिये, अब तक कितने लोगों की गई जान

हिमाचल के सोलन जिले के स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है । जिले के मैदानी क्षेत्र बद्दी-नालागढ़ के खड्ड उफान पर हैं। इस वजह से कई छोटे-बड़े पुल ध्वस्त हो गए हैं ।

147

उत्तर भारत में बारिश आफत बन गई है। राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब नें भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश जारी है।

उत्तर भारत में अब तक बारिश के कारण 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों करोड़ का नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर पानी भर जाने से यातायात बाधित हो गया है, इसके साथ ही सैकड़ों घरों के गिर जाने से लोग बेघर हो गए हैं। दिल्ली भी बारिश से बहुत प्रभावित हुई है।

हिमाचल में भूस्खलन
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भारी बरसात और भूस्खलन से रेल और सड़क आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस वजह से कालका-शिमला हेरिटेज रेलमार्ग दो दिन से बंद है। साथ ही कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग- 5 बाधित है। यह उच्च मार्ग फोर लेन है। परवाणू से सोलन तक एक मार्ग पूरी तरह मलबे से भर गया है। सिर्फ एक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हो रही है ।

फोर लेन हाइवे जलमग्न
यह फोर लेन हाइवे जलमग्न है। जगह – जगह पत्थर और चट्टान गिर रही हैं। पर्यटक स्थल कसौली जाने वाले मार्ग को वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। हेरिटेज रेल मार्ग पर जगह-जगह मलबा आ गया है। फोर लेन निर्माण कार्य के चलते मिट्टी कटान किया गया है। इससे कमजोर पड़े पहाड़ दरकने लग पड़े हैं।

स्कूल दो दिन बंद
सोलन जिले के स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है । जिले के मैदानी क्षेत्र बद्दी-नालागढ़ के खड्ड उफान पर हैं। इस वजह से कई छोटे-बड़े पुल ध्वस्त हो गए हैं । बरसात की वजह से अधिकतर व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद हैं। लोगों को रोजमर्रा का सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । पहाड़ों से निकलने वाला बरसाती नाला मैदान में पहुंचकर नदी में तब्दील होकर खासी तबाही मचा रहा है।

शिमला जाने के लिए बड़ोग के पुराने मार्ग का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मार्ग पर भूस्खलन काफी कम है। पुलिस और प्रशासन ने वाहन चालकों को चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि पहाड़ दरक रहे हैं। इस वजह से सतर्कता और सावधानी से वाहन चलाएं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.