छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी

दक्षिण छत्तीसगढ़ से लगे जिले है।बुधवार देर शाम मौसम का मिजाज बदला और गरज चमक के साथ रात तक बारिश हुई है ।

317

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कुछ उत्तरी क्षेत्रों तथा बस्तर क्षेत्र में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है। जबकि मध्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।अगले चार दिनों तक प्रदेश में ऐसे ही मौसम बने रहने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें – Mumbai: वित्तीय समावेशन पर चौथी जी-20 वैश्विक साझेदारी बैठक आज से

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने गुरुवार को बताया कि मानसून द्रोणिका के साथ ही एक चक्रीय चक्रवात के प्रभाव से बुधवार से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है ।गुरुवार को कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होगी और अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ तथा उत्तर छत्तीसगढ़ के दक्षिण छत्तीसगढ़ से लगे जिले है।बुधवार देर शाम मौसम का मिजाज बदला और गरज चमक के साथ रात तक बारिश हुई है ।राजधानी रायपुर के कमल विहार क्षेत्र, जलविहार कालोनी, पचपड़ी नाका, प्रोफेसर कालोनी,भाठागांव क्षेत्रों के निचले हिस्सों में पानी भर गया । देर शाम से शुरू हुई यह बारिश रुक-रुक कर रात तक होती रही। बारिश के चलते मौसम भी खुशनुमा रहा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.