इजरायली हवाई हमले में मारा गया हमास का कमांडर बिलाल अल-कदरा

गाजा पट्टी में हवाई हमले से आतंकियों को बड़ा झटका, इस्लामिक जिहाद मुख्यालय भी ध्वस्त।

98

इजरायल (Israel) की एयर स्ट्राइक में हमास का टॉप कमांडर बिलाल अल-कदरा (Bilal Al-Qadra) मारा गया। इस एयर स्ट्राइक (Air Strike) में आतंकवादियों (Terrorists) का सुरक्षित पनाहगाह बना किलानुमा इस्लामिक जेहाद का मुख्यालय जमींदोज हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बिलाल अल-कदरा दक्षिणी खान यूनिस बटालियन में नहबा बल का टॉप कमांडर था। वह सात अक्टूबर को इजरायल में घरों में घुस कर निर्दोष नागरिकों की हत्या करने में शामिल था। हमास ने दक्षिणी इजरायल के किबुत्ज निरिम और निरओज इलाके में बर्बरता के साथ नरसंहार किया था। बिलाल आतंकवादी संगठन हमास में काम करने के साथ ही कदरा फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन में भी अहम भूमिका निभा रहा था।

यह भी पढ़ें- प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र में की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर जब्त की करोड़ों की संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल की वायुसेना ने हमास के कमांड सेंटर, सैन्य परिसर, दर्जनों लांचर पैड, एंटी-टैंक पोस्ट और वॉच टावर को मलबे में बदल दिया है। इस हमले में फिलस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन के सैन्य मुख्यालय को भी नष्ट कर दिया गया। इस हमले में हमास के दर्जनों बुनियादी ढांचे ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।

देखें यह वीडियो-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.