प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र में की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर जब्त की करोड़ों की संपत्ति

जलगांव, मुंबई, ठाणे, सिल्लोड और कच्छ में 70 अचल संपत्तियां और चल संपत्तियां अस्थायी रूप से कुर्क की गई हैं।

144

राज्य में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की छापेमारी (Raids) हुई है। इस कार्रवाई (Action) में ईडी ने 70 जगहों पर छापेमारी कर 315 करोड़ की संपत्ति जब्त (Property Seized) की है। ईडी ने ये संपत्तियां जलगांव, मुंबई, ठाणे, सिल्लोड और कच्छ से जब्त की हैं।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी यह है कि ईडी ने राजमल लखीचंद ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड, आरएल गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड और मनराज ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य से जुड़े बैंक धोखाधड़ी मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई 13 अक्टूबर 2023 को PMLA 2002 के तहत की गई है।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर को दी 233 करोड़ की सौगात

इस ऑपरेशन में जलगांव, मुंबई, ठाणे, सिल्लोड और कच्छ में 70 जगहों से इन संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया गया है। जब्त की गई इन संपत्तियों की कीमत करीब 315 करोड़ रुपये है।

इस बीच, ईडी ने पहले जलगांव में राजमल लखीचंद ज्वैलर्स पर छापा मारा था। पूर्व एनसीपी सांसद ईश्वरलाल जैन के आभूषणों पर अगस्त में छापा मारा गया था। इस वक्त ईडी की ओर से 24 घंटे से ज्यादा की जांच चल रही थी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.