कतर में गिरफ्तार भारतीयों की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी सरकार – विदेश मंत्री

विदेश मंत्री ने क़तर में गिरफ्तार सभी पूर्व भारतीय सैनिको की रिहाई और उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास जारी रखने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

122

क़तर (Qatar) में गिरफ्तार भारत के आठ पूर्व सैनिकों के परिजनों से विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr. S Jaishankar) ने मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री (Foreign Minister) ने पूर्व सैनिकों के परिजनों को भारत सरकार की तरफ से हर संभव कोशिश करने का भरोसा दिलाया।

रिहाई के लिए जताई प्रतिबद्धता
इस बाबत डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि सरकार इस मामले को बहुत महत्‍व दे रही है और क़तर में गिरफ्तार भारतीयों के परिवारों की पीड़ा तथा चिंताओं से पूरी तरह से अवगत है। विदेश मंत्री ने क़तर में गिरफ्तार सभी पूर्व भारतीय सैनिको की रिहाई और उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास जारी रखने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

बता दें कि कतर में आठ पूर्व भारतीय सैनिकों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार करके उनपर मुकदमा चलाया गया । फिर पिछले हफ्ते ही वहां की कोर्ट ने उन सभी को जासूसी के आरोप में दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुना दी है। कतर के इस निर्णय पर भारत सरकार ने काफी आश्चर्य प्रकट किया था।

यह भी पढ़ें – KarwaChauth 2023- कैट का अनुमान, करवा चौथ पर देशभर में इतने हजार करोड़ रुपये का होगा कारोबार

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.