Customs Department: नूडल्स के पैकेट में मिला करोड़ों का सोना और हीरे, मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई

मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने 4 करोड़ 44 लाख रुपए का सोना और 2 करोड़ 2 लाख रुपए के डायमंड बरामद किए।

2718

पिछले कुछ दिनों से देशभर में सोने की तस्करी (Gold Smuggling) की घटनाओं (Incidents) में भारी बढ़ोतरी हुई है। आरोपी (Accused) सोने (Gold) और हीरे (Diamonds) की तस्करी के लिए अलग-अलग आइडिया लेकर आ रहे हैं। उधर, कस्टम विभाग (Customs Department) के अधिकारी भी सतर्क हैं और सोने की तस्करी करने वाले आरोपियों (Accused) की धरपकड़ की जा रही है। इसी तरह कस्टम विभाग ने सोमवार (22 अप्रैल) को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) पर बड़ी कार्रवाई की है।

कस्टम विभाग को मुंबई एयरपोर्ट से नूडल्स के पैकेट के जरिए तस्करी कर लाए जा रहे सोने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने संदिग्धों की तलाश की। इस समय आरोपियों के पास 254.71 कैरेट के प्राकृतिक हीरे और 977.98 कैरेट के प्रयोगशाला में विकसित हीरे कुल 2 करोड़ रुपये के पाए गए।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी की आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जनसभा, लोगों के बीच भरेंगे हुंकार

कुल कीमत करीब 6 करोड़ 46 लाख रुपये
इसके अलावा आरोपियों के पास 4.4 करोड़ रुपये कीमत का 6.8 किलो सोना भी मिला। इन हीरों के साथ-साथ सोने की तस्करी नूडल्स के में की गई थी। इस मामले में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त हीरे और सोने की कुल कीमत करीब 6 करोड़ 46 लाख रुपये है। पुलिस के अनुसार, इतनी बड़ी मात्रा में जब्त किया गया सोना विमान के जरिए बाहर से तस्करी कर लाया जा रहा था।

सोने की तस्करी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है
फिलहाल मुंबई एयरपोर्ट कस्टम विभाग के अधिकारी चारों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रहे हैं। वर्तमान समय में सोने की तस्करी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले महीने कस्टम विभाग की टीम ने तस्करी के दो बड़े मामलों में दुबई से लाया गया करोड़ों रुपये का सोना जब्त किया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.