Madhya Pradesh: ट्रक और कार की भीषण टक्कर, एक ही परिवार पर गिरा दुखों का पहाड़

आगरमालवा जिले के ग्राम गेंहूंखेड़ी निवासी सात लोग मनोकामना पूरी होने पर कार में सवार होकर बीते 11 नवंबर को राजस्थान के पुष्करजी दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे।

752
File Photo

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगरमालवा जिले से राजस्थान के पुष्करजी (Pushkarji) दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के चार लोगों की आज सड़क दुर्घटना में मौत (Death) हो गई। यह दुर्घटना राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कोटा-बूंदी के बीच में हुई।

पुष्करजी दर्शन करने जा रहा था परिवार
बताया गया है कि आगरमालवा जिले के ग्राम गेंहूंखेड़ी निवासी सात लोग मनोकामना पूरी होने पर कार में सवार होकर बीते 11 नवंबर को राजस्थान के पुष्करजी दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे। राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर 12 नवंबर को कोटा-बूंदी के बीच उनकी कार की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। भीषण हादसे में गुर्जर बिरादरी के देवीसिंह (60), राजाराम (42), जितेन्द्र (20) तथा मानकुंवर (55) की मौत हो गई जबकि ईश्वर सिंह (30), सौरमबाई (40), गिला (10) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें – ICC ODI World Cup: रोहित-गिल की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड, जानें क्या

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.