Fire In China: चीन में एक इमारत में लगी आग, 39 लोगों की मौत, 9 घायल

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय अग्निशमन आपातकालीन मुख्यालय के हवाले से बताया कि शिन्यू शहर में ग्राउंड फ्लोर पर दुकान में आग लगी जिसने विकराल रूप ले लिया।

140

Fire In China: आधिकारिक मीडिया के मुताबिक चीन (China) के जियांग्शी (Jiangxi) प्रांत में बुधवार को एक इमारत में आग (Fire) लगने से 39 से अधिक लोगों की मौत (Death) हो गई और नौ लोग घायल हो गए। इमारत में अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। मृतकों की संख्या भी बढ़ने की आशंका है।

 39 लोगों की मौत
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय अग्निशमन आपातकालीन मुख्यालय के हवाले से बताया कि शिन्यू शहर में ग्राउंड फ्लोर पर दुकान में आग लगी जिसने विकराल रूप ले लिया। एजेंसी ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 39 लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए। जारी एक वीडियो में इमारत से गहरा धुआं निकलता दिख रहा है। घटनास्थल पर दमकल गाड़ियां और एम्बुलेंस मौजूद हैं।

‘khichdi’ Scam Case: संजय राउत के बाद संदीप राउत को भी ईडी का समान

13 छात्रों की मौत
रिपोर्ट के अनुसार जिस इमारत में आग लगी, उसमें इंटरनेट कैफे और प्रशिक्षण संस्थान थे। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है और इस संबंध में जांच जारी है। चीन में भवन निर्माण और सुरक्षा मानकों को लागू करने में शिथिलता के कारण आग लगने की घटना सामान्य बात है। 20 जनवरी को मध्य चीन के हेनान प्रांत में एक स्कूल छात्रावास में आग लगने से 13 छात्रों की मौत हो गई थी।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.