Jammu and Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना और पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली है। गुरुवार (11 अप्रैल 2024) की सुबह से ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। 

79

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में गुरुवार (11 अप्रैल) की सुबह से सुरक्षा बलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) चल रही है। मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। आतंकवादी का शव देखा गया है लेकिन अभी तक बरामद नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि वहां एक और आतंकी है जिसे सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन (Search Operation) अभी भी जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के अर्शीपोरा इलाके में गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया और दूसरे को सुरक्षा बलों ने घेर लिया।

यह भी पढ़ें- QS World University Rankings: 25 विषयों के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है डीयू , कुल 69 विश्वविद्यालयों ने बनाई रैंकिंग में जगह

सुरक्षा बलों की आतंकियों पर कड़ी नजर

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर सुरक्षा बल कड़ी नजर रख रहे हैं। आए दिन आतंकी घुसपैठ की कोशिश करते हैं, लेकिन सुरक्षा बल उसे नाकाम कर देते हैं। शुक्रवार (5 अप्रैल) को सुरक्षा बलों ने उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दो आतंकियों को मार गिराया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.