इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमुख स्टेशनों पर मिलेगी चार्जिंग की सुविधा, जानें रेलवे की योजना

रेलवे की योजना अगले साल के अंत तक देश के प्रमुख शहरों में यह सुविधा स्थापित कर देने की है। इसके तहत मुंबई, पुणे, दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में ई-चार्जिंग केंद्र स्थापित करने की योजना है।

228

पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय (ministry of railways) ने देश भर के प्रमुख स्टेशनों (stations) पर इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) के लिए ई-चार्जिंग सेंटर (E-charging centers) स्थापित करने का प्लान बनाया है। ई-चार्जिंग सेंटर तक वाहनों की पहुंच आसान बनाने के लिए ये केंद्र गाड़ी पार्किंग औऱ स्टेशन परिसर में में बनाये जाएंगे।

रेलवे की योजना अगले साल के अंत तक देश के प्रमुख शहरों में यह सुविधा स्थापित कर देने की है। इसके तहत मुंबई, पुणे, दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में ई-चार्जिंग केंद्र स्थापित करने की योजना है।

पूरा होगा दोहरा लक्ष्य
रेल मंत्रालय ई-चार्जिंग सेंटर की स्थापना के लिए निजी कंपनियों (private companies) को ठेका (contract) जारी करेगा। यह ठेका एक से तीन साल के लिए होगा। इस योजना से रेलवे को एक तरफ कार्बन उत्सर्जन (carbon emission) को कम करने के उसके प्रयासों को गति मिलेगी, तो दूसरे तरफ उसे एक निश्चित राजस्व (revenue) प्राप्ति का भी स्रोत मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें – चांद पर आया भूकंप, जांच में जुटा ISRO

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.