Madhya Pradesh: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में आठवां आरोपी गिरफ्तार

धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 15 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस धमाके में कई लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद पूरा शहर सहम गया।

95

हरदा जिला (Harda District) मुख्यालय के करीबी ग्राम बैरागढ़ (Bairagarh) में मगरधा रोड पर स्थित फटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में हुए विस्फोट (Explosion) के मामले में आठवें आरोपी प्रदीप गोयल (Accused Pradeep Goyal) पुत्र संतोष गोयल उम्र 60 साल निवासी नर्मदा कॉलोनी वार्ड क्र. 01 खातेगांव जिला देवास हाल पुरानी सब्जी मंडी हरदा को इंदौर (Indore) से गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। आरोपित को न्यायालय हरदा (Court Harda) पेश किया जाकर जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल निरूद्ध किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने शनिवार को बताया कि मामले में सात आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुके है, जिनमें राजू उर्फ राजेश अग्रवाल पुत्र नंदलाल अग्रवाल उम्र 55 साल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा, सोमेश अग्रवाल पुत्र नंदलाल अग्रवाल उम्र 42 साल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा, मन्नी उर्फ रफीक खान उम्र 54 साल नि. मानपुरा हरदा, आशीष पुत्र राधाकिशन तमखाने जाति कहार उम्र 35 साल नि. खेडीपुरा हरदा, अमन पुत्र राधाकिशन तमखाने उम्र 31 साल नि. खेडीपुरा हरदा, अभिषेक अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी नर्मदा कालोनी वार्ड क्र. 1 खातेगांव जिला देवास तथा आयुष गर्ग निवासी अजनास रोड़ खातेगांव जिला देवास शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Western Railway: विरार और सूरत सेक्शन के बीच ब्लॉक, पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित

धमाका 6 फरवरी को हुआ था
गौरतलब हो कि मंगलवार (6 फरवरी) को हरदा के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 15 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस धमाके में कई लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद पूरा शहर सहम गया। इस दुखद घटना में 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 125 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.