गुजरात केमिकलयुक्त शराबकांडः इन पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने संबंधित इलाके के पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि 97 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।

87

गुजरात में केमिकलयुक्त जहरीली शराबकांड को लेकर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य गृह मंत्रालय ने दो डीवाईएसपी व एक इंस्पेक्टर समेत आठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इसके अलावा दो आईपीएस काे स्थानांतरित भी किया है।

गुजरात में केमिकलयुक्त जहरीली शराबकांड में अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने संबंधित इलाके के पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि 97 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें – राष्ट्रपति पर बयान के लिए अधीर रंजन ने मांग ली है माफी? जानिये, क्या कहती हैं सोनिया गांधी

इन पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज
इस कांड को लेकर राज्य सरकार ने बोटाद के एसपी करनराज वाघेला और अहमदाबाद ग्रामीण एसपी वीरेंद्र सिंह यादव का तबादला कर दिया है। इसके अलावा बोटाद व धोलका के डीवाईएसपी और धंधुका के पीआई केपी जडेजा सहित आठ अफसरों को निलंबित कर दिया है।

बढ़ता गया था मौत का आंकड़ा
मिथाइलयुक्त शराब पीने के बाद 25 जुलाई को पहली मौत बरवाला के रोजिद गांव में हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता गया। अब तक इस केमिकलयुक्त शराब पीकर मरने वालों का कुल आंकड़ा 57 हो गया है। इस मामले में गुजरात सरकार ने आईपीएस सुभाष कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जांच शुरू करा दी है। बरवाला केमिकलयुक्त शराबकांड के मुख्य आरोपित गजुबेन वडोदरिया और पिंटू गोरहावा को बरवाला कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों आरोपितों को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.