ED Summons: निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे को ईडी का समन, इस तारीख को किया तलब

आधिकारिक सूत्रों ने 25 फरवरी (रविवार) को बताया कि ईडी ने हीरानंदानी समूह के प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी को फेमा के उल्लंघन मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए सोमवार को मुंबई के ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है।

82
ED RAID
ED RAID

ED Summons: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (Foreign Exchange Management Act) (फेमा) के उल्लंघन मामले में निरंजन हीरानंदानी (Niranjan Hiranandani) और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) को समन जारी कर पूछताछ के लिए 26 फरवरी (सोमवार) को मुंबई कार्यालय (Mumbai Office) में तलब किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने 25 फरवरी (रविवार) को बताया कि ईडी ने हीरानंदानी समूह के प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी को फेमा के उल्लंघन मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए सोमवार को मुंबई के ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- Maratha Reservation: मनोज जारांगे ने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस पर लगाया यह गंभीर आरोप

फेमा के तहत ईडी के रही है जांच
हीरानंदानी समूह के मुताबिक दर्शन हीरानंदानी को ई-मेल भेजकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है। हालांकि, वह अपने किसी प्रतिनिधि के जरिए अपना जवाब देने का विकल्प चुन सकते हैं। दरअसल दर्शन हीरानंदानील पिछले कई साल से दुबई में रह रहे हैं। निरंजन हीरानंदानी रियल एस्टेट कंपनी हीरानंदानी समूह के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। समूह ने कहा है कि वह फेमा के तहत जांच में ईडी का सहयोग करेगा।

यह भी पढ़ें- Ranchi Test: इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर सिमटी, भारत जीत से 152 रन दूर

ईडी की छापेमारी
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिजनेसमैन निरंजन हीरानंदानी के आवास पर छापेमारी की है। फेमा (FEMA) उल्लंघन के सिलसिले में 22 फरवरी (गुरुवार) को छापेमारी की गई। ईडी की टीमें मुंबई और ठाणे समेत महाराष्ट्र (Maharashtra) में उनके कई ठिकानों पर पहुंचें और वहां तलाशी अभियान चलाया। इससे पहले भी साल 2022 में आयकर विभाग ने हीरानंदानी ग्रुप (Hiranandani Group) के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। हीरानंदानी के कार्यालय मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई में हैं। यह छापेमारी टैक्स चोरी के एक संदिग्ध मामले में की गई थी।

देखें यह वीडियो-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.