Tender commission scam case: दो और मंत्रियों की बढ़ेंगी परेशानी, इडी की यह कार्रवाई की तैयारी

ईडी ने टेंडर घोटाला मामले में दो दिनों के पूछताछ के बाद 15 मई की देर शाम आलमगीर आलम को पूछताछ के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया था।

317

Tender commission scam case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टेंडर कमीशन घोटाले में मंत्री आलमगीर आलम के बाद झारखंड सरकार के दो मंत्रियों को समन भेजने की तैयारी में है। 23 मई को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को ईडी समन भेजने वाली है। इन दोनों पर टेंडर दिलवाने के बदले कमीशन वसूलने का आरोप है। ईडी को जांच में ऐसे इनके खिलाफ सबूत मिले है।

ईडी ने आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर ने पूछताछ में कई जानकारियां दी है। इसी मामले में ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव आईएएस मनीष रंजन को भी ईडी ने शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। मनीष रंजन वर्तमान में सड़क, भवन निर्माण एवं भू राजस्व विभाग के सचिव है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव रहते टेंडर पास करने के एवज में अवैध तरीके से पैसे की वूसली करने के मामले में ईडी ने इनसे पूछताछ करेगी।

Sanskrit Shlok: संस्कृत के इस श्लोक में है विद्यार्थी की सफलता की कुंजी, अर्थ सहित जानें श्लोक के मायने

3000 करोड़ का घोटाला
वहीं दूसरी ओर ईडी ने जांच में पाया है कि टेंडर के आवंटन में कमीशनखोरी से 3000 करोड़ का घोटाला हुआ है। कमीशनखोरी के जारी पैसों की जो उगाही की गई थी उसके पैसे पाने वालों में राज्य के कई बड़े अधिकारी नेता और मंत्री शामिल थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी को लगभग 150 ऐसे लोगों के बारे में जानकारी मिली है जिनतक कमीशन का पैसा पहुंचता था। ईडी को ग्रामीण विकास विभाग के अलग अलग प्रमंडल के 14 इंजीनियर के नाम भी मिलें हैं, जिन्होंने पिछले पांच सालों के दौरान कट मनी के जरिये करोड़ों की कमाई की है। सभी इंजीनियर को भी ईडी जल्द ही एक एक कर समन जारी करेगी।

15 मई को पूछताछ के बाद गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि ईडी ने टेंडर घोटाला मामले में दो दिनों के पूछताछ के बाद 15 मई की देर शाम आलमगीर आलम को पूछताछ के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.