शाहरुख की पत्नी गौरी खान को ED का नोटिस, जानें क्या है मामला

यह मामला पहली बार मार्च, 2023 में सामने आया था। तुलसियानी ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है। इसमें गौरी खान पर भी आरोप लगाया गया है।

430

बॉलीवुड के किंग खान (king khan) शाहरुख की पत्नी और डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) मुसीबत में फंस गई हैं। ईडी (ED) ने उन्हें नोटिस (notice) जारी किया है। गौरी खान को रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप (Tulsiani Group) का 2015 में ब्रांड एम्बेसडर (brand ambassador) बनाया गया था। इस कंपनी पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है, इसलिए गौरी खान भी ईडी के रडार पर आ गई हैं।

जल्द होगी गौरी खान से पूछताछ
यह मामला पहली बार मार्च, 2023 में सामने आया था। तुलसियानी ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है। इसमें गौरी खान पर भी आरोप लगाया गया है। इस मामले में जल्द ही गौरी खान से पूछताछ की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी से पूछा जाएगा कि कंपनी के साथ उनका किस तरह का कॉन्ट्रैक्ट था और इसके लिए उन्हें कितना भुगतान किया गया था।

तुलसियानी ग्रुप से संबंधित था प्रोजेक्ट
यह प्रोजेक्ट लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी के तुलसियानी ग्रुप से संबंधित था। 2015 में मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने इस प्रोजेक्ट में घर खरीदा था। इस फ्लैट की कीमत 85 लाख रुपये थी। पूरी रकम चुकाने के बाद भी फ्लैट नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। शिकायत में उन्होंने कहा कि घर इसलिए खरीदा गया, क्योंकि गौरी खान तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर थीं। (हि.स.)

यह भी पढ़ें – Lok Sabha: आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट में बदलाव से जुड़े नए विधेयक लोकसभा में पेश, शाह इस दिन दे सकते हैं जवाब

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.