गुजरात: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बीच कच्छ में भूकंप के झटके

गुजरात में एक तरफ जहां बिपरजॉय तूफान से दहशत का माहौल है। उधर, कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

112

बिपरजॉय चक्रवात (Biparjoy Cyclone) के बीच गुजरात (Gujarat) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कच्छ (Kachchh) में शाम 5.05 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 रही। भूकंप का केंद्र पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में भचाऊ से 5 किमी की दूरी पर दर्ज किया गया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, यह हल्का भूकंप था और इस तरह के झटके क्षेत्र में पहले भी महसूस किए जा चुके हैं।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शाम करीब चार बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए और इनकी तीव्रता करीब 3.4 आंकी गई है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर से लेकर नई दिल्ली तक दो बार भूकंप के झटके आए। वहीं, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय सौराष्ट्र और कच्छ की ओर मुड़ गया है।

यह भी पढ़ें- लंदन में हैदराबाद की छात्रा की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दमन में समुद्र तटों पर धारा 144 लागू
दमन के डीसी जनरल / सब डीएम ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत समुद्र तटों, सैरगाहों और समुद्र तटों के पास स्थित अन्य स्थानों पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

चक्रवात बिपरजॉय का असर कच्छ और द्वारका में
कच्छ के मांडवी बीच पर चक्रवात बिपारजॉय का असर देखा जा रहा है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। द्वारका के ओखामंडल के मीठापुर इलाके में भी तेज बारिश हो रही है।

देखें यह वीडियो- जीवन में शॉर्टकट कभी सफलता की मंजिल तक नहीं पहुंचा सकता: सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.