कल नष्ट किए जाएंगे 2,416 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ, गृहमंत्री बनेंगे गवाह

सरकार ने नशामुक्त भारत बनाने के लिए नशीली दवाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। 01 जून 2022 से 15 जुलाई, 2023 तक NCB की सभी क्षेत्रीय इकाईयों तथा राज्यों के ANTF ने मिलकर करीब 8,76,554 किलो ग्राम जब्त मादक पदार्थो को नष्ट करने में सफलता प्राप्त की है, जो लक्ष्य से 11 गुना से भी अधिक है।

104

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को नई दिल्ली में ‘ड्रग्स तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन के दौरान अमित शाह के नेतृत्व में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा सभी राज्यों के एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स (ANTF) के साथ समन्वय से देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 2,416 करोड़ रुपये मूल्य के 1 लाख 44 हज़ार किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थो को नष्ट किया जाएगा।

नष्ट किए जाने वाले मादक पदार्थों में एनसीबी की हैदराबाद इकाई द्वारा 6590 किलोग्राम, इंदौर द्वारा 822 किलोग्राम और जम्मू द्वारा 356 किलोग्राम नशीले पदार्थ नष्ट किए जाएँगे। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों की विधि प्रवर्तन एजेंसीज द्वारा असम में 1,486 किलोग्राम, चंड़ीगढ़ में 229 किलोग्राम, गोवा में 25 किलोग्राम, गुजरात में 4,277 किलोग्राम, हरियाणा में 2,458 किलोग्राम, जम्मू और कश्मीर में 4,069 किलोग्राम, मध्य प्रदेश में 1,03,884 किलोग्राम, महाराष्ट्र में 159 किलोग्राम, त्रिपुरा में 1,803 किलोग्राम और उत्तर प्रदेश में 4,049 किलोग्राम समेत कुल 1,44,122 किलोग्राम मादक पदार्थो का विनष्टीकरण किया जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने नशामुक्त भारत बनाने के लिए नशीली दवाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। 01 जून 2022 से 15 जुलाई, 2023 तक NCB की सभी क्षेत्रीय इकाईयों तथा राज्यों के ANTF ने मिलकर करीब 8,76,554 किलो ग्राम जब्त मादक पदार्थो को नष्ट करने में सफलता प्राप्त की है, जो लक्ष्य से 11 गुना से भी अधिक है। नष्ट किए गए इन मादक पदार्थों का मूल्य लगभग 9,580 करोड़ रुपये है।

सोमवार, 17 जुलाई को होने वाले विनष्टीकरण के साथ ही एक वर्ष में नष्ट किए गए मादक पदार्थों की मात्रा करीब 10 लाख किलोग्राम हो जाएगी जिसका मूल्य लगभग 12 हजार करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नशामुक्त भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए यह विशेष विनष्टीकरण अभियान इसी उत्साह और तत्परता के साथ आगे भी सक्रिय रूप से जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- अजीत गुट के नेता पवार से मिले, मनाने की कोशिश या फिर और कुछ ?

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.