Drugs तस्करी का मास्टरमाइंड फिल्म प्रोड्यूसर गिरफ्तार! जानिये, कहां तक फैला था जाफर सादिक का जाल

एनसीबी के उपमहानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने एसीबी के मुख्य कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में गिरफ्तारी की जानकारी दी।

113

Drugs: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(Narcotics Control Bureau) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त(Involved in international drug trade) होने के आरोप में तमिलनाडु के एक व्यापारी जाफर सादिक को गिरफ्तार(Jafar Sadiq, a businessman from Tamil Nadu arrested) किया है। हाल ही में द्रमुक ने इस फिल्म निर्माता(Film Producer) सादिक को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तारी
एनसीबी के उपमहानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने एसीबी के मुख्य कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर 9 मार्च को इसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आस्ट्रेलिया, मलेशिया और न्यूजीलैंड तक फैले ड्रग्स के कारोबार का सादिक मास्टरमाइंड था।

3 साल में 3500 किलो ड्रग्स की तस्करी
उन्होंने बताया कि सादिक पिछले 3 साल में 3500 किलो ड्रग्स की तस्करी कर चुका है। आरोपित नशे के कारोबार से की कमाई को फिल्म, निर्माण कार्यों और अन्य कई उद्योगों में लगाया था। हाल ही में आने वाली तमिल फिल्म मंगई: महिलाओं की यात्रा को उसकी ओर से फंड किया गया है।

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में गठबंधन पर मुहर; भाजपा के साथ आईं ये दो पार्टियां

डीएमके एनआरआई विंग के उप प्रमुख होने का दावा
ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि जाफर सादिक चेन्नई पश्चिम जिले के डीएमके एनआरआई विंग के उप प्रमुख होने का दावा करता है। उसके लिंक की जांच कर रहे हैं और मामले में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.