बिना यात्रियों को लिए मनमाड स्टेशन से रवाना हुई दिल्ली गोवा एक्सप्रेस, फिर हुआ ये

मनमाड स्टेशन पर तय समय से 90 मिनट पहले आई गोवा एक्सप्रेस 45 यात्रियों को छोड़कर चलते बनी।

141

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में मनमाड जंक्शन (Manmad Junction) पर ट्रेन का इंतजार कर रहे 45 यात्री यह जानकर निराश हो गए कि उनकी ट्रेन 90 मिनट पहले स्टेशन पर आई और पांच मिनट बाद चली गई, उन्हें उठाए बिना ही। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली (Delhi) जाने वाली वास्को डी गामा-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस (Vasco Da Gama-Hazrat Nizamuddin Goa Express) परिवर्तित मार्ग से गुरुवार सुबह 9.05 बजे मनमाड स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन के मनमाड पहुंचने का निर्धारित समय 10:35 बजे है लेकिन यह निर्धारित समय से 90 मिनट पहले मनमाड जंक्शन पहुंच गई। उन्होंने बताया कि ट्रेन पांच मिनट तक रुकी और 45 यात्रियों को लिए बिना ही मनमाड स्टेशन से रवाना हो गई।

अधिकारी ने बताया कि जब यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए सुबह करीब 9.45 बजे स्टेशन पहुंचे तो वे यह देखकर हैरान रह गए कि ट्रेन उन्हें लिए बिना ही रवाना हो चुकी थी। परेशान यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में जाकर वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों की गलती से ऐसा हुआ है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- सिंगापुर: उन्नीस साल में पहली बार महिला को दी गई फांसी, जानें उसका अपराध

यात्रियों को गीतांजलि एक्सप्रेस में बैठाया गया
अधिकारी ने कहा, प्रभावित यात्रियों को गीतांजलि एक्सप्रेस में बैठाया गया। मनमाड में स्टॉपेज न होने के बावजूद गीतांजलि एक्सप्रेस को रोक दिया गया। यात्री जलगांव पहुंचे, जहां उनके आने तक गोवा एक्सप्रेस को रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि गोवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पहले मनमाड पहुंच गई क्योंकि बेलगामी-मिराज-दौंड मार्ग से इसका नियमित मार्ग रोहा-कल्याण-नासिक रोड मार्ग में बदल दिया गया था।

देखें यह वीडियो- मीरा रोड स्टेशन

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.