Dehradun: प्लांट में रखे गैस सिलेंडर से क्लोरीन गैस का रिसाव, स्थानीय को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

रेस्क्यू टीमों की ओर से मौके पर राहत व बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

203

Dehradun: राजधानी के उपनगर प्रेमनगर क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक प्लांट (plant) में रखे गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस रिसाव (Leakage of chlorine gas ) से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के कर्मियों की टीम ने सूचना मिलते ही तत्काल बचाव अभियान (rescue operation) चलाया। प्लांट के आसपास रहने वाले लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। एसएसपी देहरादून स्वयं मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

मौके पर बुलाई गईं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें
मंगलवार भोर में थाना प्रेम नगर को सूचना मिली कि झाझरा क्षेत्र में स्थित एक प्लॉट में रखे गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल और पुलिस स्टेशन देहरादून से फायर कर्मियों की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। घटना के संबंध में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया।

सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गये आस-पास के लोग
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह स्वयं मौके पर पहुंचते हुए का बचाव कार्यों का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रेस्क्यू टीमों की ओर से मौके पर राहत व बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरों को किन कारणों से रखा गया था, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।(हि.स.)

यह भी पढ़ें – Vibrant Gujarat Summit: प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात में रोड शो आज, बेहद खास है पीएम का यह दौरा, जानें कैसे

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.