चक्रवात बिपरजॉय: पीएम मोदी ने ली समीक्षा बैठक, तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात बिपारजॉय के मद्देनजर अधिकारियों की समीक्षा बैठक की।

178

अरब सागर (Arabian Sea) में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) को देखते हुए गुजरात (Gujarat) अलर्ट पर है। बिपरजॉय 15 जून को पाकिस्तान (Pakistan) के कराची और भारत के गुजरात तट से टकराने वाला है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने एक बुलेटिन में कहा कि बेहद भीषण चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ फिलहाल पोरबंदर से करीब 340 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। इस चक्रवात के मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच सौराष्ट्र और गुजरात के कच्छ के साथ पाकिस्तानी तट को पार करने की उच्च संभावना है। 15 जून दोपहर तक चक्रवात बिपारजॉय गुजरात के जखाऊ बंदरगाह से करीब 125-135 किलोमीटर दूर है। 150 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से तट को पार कर सकता है।

इस बीच, अरब सागर के ऊपर चक्रवात बिपरजॉय के कारण खराब मौसम के कारण मुंबई में ऊंची समुद्री लहरें उठ रही हैं और उड़ान सेवाएं भी कुछ हद तक प्रभावित हुई हैं। 11 जून की शाम मुंबई में कई उड़ानें प्रभावित हुईं। चक्रवात की तीव्रता बढ़ने के साथ ही शहर में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की सूचना मिली है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी न्यायालय भी इस्लामी धर्मांध, अपहृत हिंदू युवती को परिवारजनों को सौंपने से इन्कार

प्रधानमंत्री मोदी ने दिए निर्देश
खतरनाक चक्रवात बिपारजॉय को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे निपटने की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने राहत और बचाव कार्य को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया।

बिपारजॉय विकराल रूप धारण कर सकता है
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले समय में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय विकराल रूप धारण करने वाला है। मौसम विज्ञान विभाग ने 11 जून को कहा कि चक्रवात ‘बिपारजॉय’ तेज होकर ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल गया है। इसके 15 जून की दोपहर के आसपास सौराष्ट्र-कच्छ और इससे सटे पाकिस्तान के तटों को पार करने की संभावना है।

देखें यह वीडियो- संजीव हत्याकांड: घायल बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.