कन्हैयालाल हत्याकांडः आरोपियों के खिलाफ इस तिथि को होगी चार्ज बहस

कन्हैयालाल हत्याकांड में सुनवाई के दौरान न्यायालय के आदेश की पालना में एनआईए की ओर से आरोपियों को चालान की हिंदी भाषा की कॉपी सहित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मुहैया कराए गए।

157

उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड मामले में 7 अगस्त को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल प्रशासन ने मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद व रियाज अत्तारी सहित अन्य आरोपियों को एनआईए मामलों के न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उनकी पेशी रिकॉर्ड पर लेते हुए मामले में चार्ज बहस के लिए 24 अगस्त की तारीख तय की है। इसके साथ ही न्यायालय ने मामले के दो आरोपियों मोहम्मद जावेद व फरहाद शेख की जमानत अर्जी पर 14 अगस्त को सुनवाई रखी है।

वीसी के माध्यम से आरोपियों को पेश करने की छूट
सुनवाई के दौरान न्यायालय के आदेश की पालना में एनआईए की ओर से आरोपियों को चालान की हिंदी भाषा की कॉपी सहित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मुहैया कराए गए। वहीं कोर्ट ने जेल प्रशासन को कहा कि वह आगामी सुनवाई पर आरोपियों को वीसी के जरिए भी पेश कर सकता है। दूसरी ओर आरोपी जावेद की ओर से कोर्ट में अर्जी दायर कर कहा कि वह मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद व रियाज अत्तारी को नहीं जानता और ना कोई ऐसा साक्ष्य है, जिसमें इस अपराध में उसकी कोई भी संलग्नता पाई गई हो। इसलिए उसे जमानत दी जाए। इस मामले में एनआईए ने दिसंबर 2022 में गौस मोहम्मद व मोहम्मद रियाज अत्तारी व पाकिस्तान निवासी दो आरोपियों सहित सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 449, 302, 307 व 324 (34), 153 ए, 153 बी 295 ए और यूएपीए एक्ट की धारा 16,18 व 20 के तहत आतंकी गतिविधियों के आरोप में चालान पेश किया था। इसमें एनआईए ने प्रथम दृष्टया मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद व मोहम्मद रियाज सहित सभी नौ आरोपियों पर हत्या,अन्य धर्म व जाति को अपमानित व क्षति पहुंचाने सहित आतंकी गतिविधियों के संबंध में आरोप माने थे।

भारतीय रेलवे में किन-किन पदों पर है भर्ती, राज्यसभा में रेल मंत्री ने दी जानकारी

28 जून 2022 को कन्हैयालाल की कर दी गई थी हत्या
गौरतलब है कि कन्हैयालाल टेलर की उदयपुर में 28 जून 2022 को जघन्य हत्या कर आरोपियों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। मामले की जांच बाद में एनआईए को सौंपी गई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.