भारतीय रेलवे में किन-किन पदों पर है भर्ती, राज्यसभा में रेल मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए कहा कि रेलवे के सभी जोन में ग्रुप सी पोस्ट में 2,48,895 पद खाली हैं जबकि ग्रुप ए और बी पदों में 2070 पद खाली हैं।

266

भारतीय रेलवे (Indian Railways) में ग्रुप सी (Group C) के सभी जोन में 2 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। वहीं, ग्रुप ए (Group A) और बी पदों (B Posts) में 2 लाख से अधिक पद (Posts) खाली हैं। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में एक सवाल का जवाब देते हुए दी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा, रेलवे के सभी जोनों में ग्रुप सी पदों में 2,48,895 पद खाली हैं, जबकि ग्रुप ए और बी पदों में 2070 पद खाली हैं। इनमें से सबसे ज्यादा पद उत्तर रेलवे (Northern Railway) में खाली हैं। अधिकांश रिक्त पद रेलवे सुरक्षा श्रेणी (Railway Safety Category) के हैं। रेलवे ने कहा कि विभाग में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया लगातार जारी है।

बता दें कि अधिसूचना के अनुसार, ग्रुप ‘सी’ पदों (लेवल -1 को छोड़कर) के लिए कुल 1,28,349 उम्मीदवारों को (30.06.2023 तक) सूचीबद्ध किया गया है। जबकि, लेवल-1 पदों के लिए कुल 1,47,280 उम्मीदवारों (30.06.2023 तक) को शॉर्टलिस्ट किया गया है। भारतीय रेलवे पर समूह ‘ए’ सेवाओं में सीधी भर्ती मुख्य रूप से यूपीएससी द्वारा की जाती है। यूपीएससी और डीओपीटी से मांग की गई है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं पवार, अमित शाह को लेकर कही ये बातें

रिक्त पदों की कुल संख्या
जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि 1 जुलाई 2023 तक रेलवे में कुल 2,50,965 रिक्तियां हैं। इनमें से अराजपत्रित श्रेणी के 2,48,895 पद और राजपत्रित श्रेणी के 2070 पद खाली हैं। इसमें सबसे ज्यादा 32,468 पद उत्तर रेलवे में, 29,869 पद पूर्वी रेलवे में, 25,597 पद पश्चिम रेलवे में और 25,281 पद मध्य रेलवे में खाली हैं।

देखें यह वीडियो- अंबादास दानवे vs संदीपन भुमरे

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.