राजस्थान में महिला को निर्वस्त्र करने का मामलाः किरोड़ी लाल ने विपक्ष पर बोला हमला, की ये मांग

किरोड़ी लाल ने आरोप लगाया कि पीड़िता और उसके परिवार से हमको मिलने नहीं दिया जा रहा। उसके ऊपर दबाव बनवाया जा रहा है।

181

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करने के मामले में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।

किरोड़ी लाल 3 सितंबर को धरियावद पहुंचे। उन्होंने कहा कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं, का नारा देने वाली प्रियंका गांधी कहां है। हमारे आदिवासी समाज की बेटी को नग्न वस्त्र करके पूरे गांव में घुमाया गया, मणिपुर की घटना पर हल्ला मचाने वाला डॉटेड इंडिया घमंडियां ग्रुप अब कहीं नजर नहीं आ रहा है।

की यह मांग
किरोड़ी लाल ने कहा, प्रदेश सरकार आदिवासी बेटी को दिए गए पैकेज में भेदभाव ना करके 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी, रहने के लिए पक्का मकान की घोषणा करें। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि 3 घंटे में इन सभी मांगों की तुरंत प्रभाव से घोषणा करें अन्यथा वे स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठेंगे।

पीड़िता से नहीं मिलने देने का आरोप
किरोड़ी लाल ने आरोप लगाया कि पीड़िता और उसके परिवार से हमको मिलने नहीं दिया जा रहा। उसके ऊपर दबाव बनवाया जा रहा है। काउंसलिंग के नाम पर उसको इधर-उधर भेजा जा रहा है, यदि पुलिस की काउंसलिंग पूर्ण हो गई हो तो बेटी को समाज को सुपुर्द किया जाए।

 चरम पर अत्याचार और दमन
उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलितों, आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार चरम सीमा पर है, कानून व्यवस्था चौपट है, थोथी नारी सम्मान की बात करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.