सुल्तानगंज अजगैबिनाथ गंगा घाट पर डूबी नवविवाहिता, दो बहनें बचाई गईं

अजगैबीनाथ गंगा घाट पर उस वक्त कोहराम मच गया, जब गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी मे जाने के कारण एक साथ तीन बहने डूबने लगी।

109

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अजगैबीनाथ गंगा घाट से 9 मई को एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। दरअसल अजगैबीनाथ गंगा घाट पर उस वक्त कोहराम मच गया, जब गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी मे जाने के कारण एक साथ तीन बहने डूबने लगी। उसके बाद स्थानीय लोगों की पहल से गंगा नदी में डूब रही तीन बहनों में से दो को बचा लिया गया। जबकि एक बहन अत्यधिक गहरे पानी में चले जाने के कारण वह गंगा में समा गई। स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत की लेकिन एक बहन को नहीं ढूंढ पाए। उधर घटना के 2 घण्टे बाद भी एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुची थी।

अजगैबीनाथ गंगा घाट में डूबी युवती
अजगैबीनाथ गंगा घाट में डूबी युवती की पहचान झारखंड राज्य अंतर्गत देवघर जिला के जटाई मोड़ निवासी अशोक माथा की 18 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नवविवाहित युवती अपनी बहनों के साथ 9 मई की अहले सुबह गंगा स्नान करने सुल्तानगंज पहुंची थी। घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड अलीना फिर हुई गर्भवती लेकिन पुतिन को नहीं है पिता बनने की खुशी! ये है कारण

आए दिन डूबने की घटना हो रही
उल्लेखनीय है कि बीते 30 दिनों के अंदर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट पर डूबने की यह चौथी घटना है। जिसमें दो युवक और दो युवती डूबी है। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन की नींद नहीं खुली है। सुल्तानगंज गंगा घाट इन दिनों खतरनाक गंगा घाट बन गया है। जहां आए दिन डूबने की घटना हो रही है। बावजूद यहां सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। यहां नियमित गंगा स्नान करने वालों की भीड़ होती है। श्रद्धालु दूर-दराज से आकर पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान कर अपने साथ गंगाजल ले वाहनों से अजगैबीनाथ धाम से बाबाधाम जाते रहते हैं। ऐसे में घटित घटना की गंभीरता को लेते हुए प्रशासन को यहां बैरिकेडिंग कराने की आवश्यकता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.